Tag: अरहर
किसान बुवाई से पूर्व अपने बीजों का शोधन अवश्य कराएं
बलिया. जिला कृषि रक्षा अधिकारी बलिया ने बताया है कि खरीफ फसलों में विशेष रूप से धान में बीज जनित / भूमि जनित रोग जीवाणु झुलसा, जीवाणु धारी रोग, झोका रोग, शीथ ब्लाइट, पत्ती धब्बा रोग, मिथ्या कण्डुआ रोग मक्का में झुलसा रोग, तुलासिता रोग, जड़ सड़न अरहर में बीज सड़न, उकठा, मूँग व उर्द में पत्ती धब्बा रोग एवं जड़ सड़न मूँगफली में काउन रॉट, ड्राई रूट रॉट, कालर रॉट, टिक्का रोग, पत्ती धब्बा इत्यादि के संक्रमण की सम्भवना बनी रहती है.