It is not good if child marriage takes place in Ballia on Akshaya Tritiya.

अक्षय तृतीया पर बलिया में बाल विवाह हुआ तो खैर नहीं, की गई है ऐसी तैयारी!

यदि किसी को बाल विवाह की सूचना मिलती है तो उसे ससमय टोल फ्री नम्बर 1098,112 से या महिला हेल्पलाइन नंबर 8081721599 जिला प्रोबेशन कार्यालय या संबधित थाने को तत्काल अवगत कराएं .

अक्षय तृतीया पर नहीं होगा कोई बाल विवाह

बाल विवाह रोकने के लिए हुई बैठक
अक्षय तृतीया पर नहीं होगा कोई बाल विवाह

बलिया. बृहस्पतिवार को जिला प्रोबेशन अधिकारी की अध्यक्षता में कार्यालय जिला बाल संरक्षण इकाई में अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह रोकथाम हेतु बैठक का आयोजन किया गया.

जिलाधिकारी ने अक्षय तृतीया की दी शुभकामनाएं, कहा बाल विवाह का विरोध होना चाहिए

बलिया के जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने कहा है कि बाल विवाह एक कुप्रथा है और इसका हर जगह से विरोध होना चाहिए. जनपद में कहीं भी इस कुरीति को बल प्रदान करने वाले के साथ प्रशासन सख्ती से निपटेगा. जिलाधिकारी ने बाल विवाह को लेकर और क्या कह रहे हैं सुनिए बलिया लाइव के एक इंटरव्यू में.