डीएम बलिया व एसपी बलिया की गठित टीम ने जांच में इलेक्ट्रानिकी व अभिलेखीय सबूत जमा कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए क्रमशः थाना कोतवाली पर नगर मजिस्ट्रेट बलिया प्रदीप कुमार की तहरीर के आधार पर उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 1998 व धारा 66B IT ACT पंजीकृत कर दो नामजद अभियुक्त को पेपर लीक मामले में गिरफ्तार किया.