जिले में कानून व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के उद्देश्य से पुलिस कप्तान श्रीपर्णा गांगुली ने अपनी टीम की जिम्मेदारियों में फेर बदल किया है. इनमें दो थानों के प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है.
बेरुआरबारी ब्लाक मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मंगलवार की सुबह करीब आठ बजे जच्चा बच्चा केन्द्र में मृत बच्चा पैदा होने पर परिवार वालों ने जमकर हंगामा कर दिया. आक्रोशित लोगों ने नर्स पर लापरवाही का आरोप लगाया.