
बस स्टेशन चौराहे पर उस समय अचानक हड़कंप मच गया, जब अंडा व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद स्टेशन से सामान लेकर अपने दुकान की ओर जा रहे थे. एक युवक ने सामने आकर उस पर चाकू से वार कर दिया, जिससे रजिंदर प्रसाद वहीं गिरकर छटपटाने लगे. अगल बगल के लोगों ने देखते ही शोर करके दौड़ना शुरू किया. इसके बाद हमलावर बालूपुर रोड की तरफ भागने लगा.