पृथ्वी पर जीवन का अस्तित्व, चुनैतियां और समाधान विषयक गोष्ठी का आयोजिन

कुंवर सिंह पीजी कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर व कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ अमित कुमार सिंह ने कहा कि साम्राज्यवाद की कुत्सित मानसिकता से ग्रस्त कुछ देश पृथ्वी को जीवन विहीन करने पर तुले हैं. चीन और वियतनाम तथा रूस व यूक्रेन के वर्तमान हालत का जिक्र करते हुए कहा कि यह हालात प्रकृति, पर्यावरण व मानव सभ्यता सभी के लिए घातक साबित हो रही है.

पानी अब उतरने लगा है ….

दियारे पर दो-तीन दशक पहले घनी आबादी वाले गांव थे, जिनमें पचासों हजार की आबादी बसी हुई थी.अचानक गंगा ने अपना रास्ता बदला और ये गांव उसमें समाते चले गए.