मिल्की मुहल्ला सिकंदरपुर निवासी कैलाश चंद प्रसाद ‘बड़े बाबू सराफ’ का पुत्र कृष्णा सोनी गुरुवार की शाम को दुकान बंद करने के बाद चॉबी रखने के लिया गया. चॉबी रखने के बाद वह घर से बाहर निकला, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा तो परिजनों की चिन्ता बढ़ी और उसकी खोजबीन शुरू की. काफी प्रयास के बाद भी कृष्णा का कही पता नहीं चला. परेशान परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर मामले से अवगत कराया.
Tag: व्यवसायी
नरही थाना क्षेत्र मे आज गाजीपुर सीमा पर स्थित कोटवा नरायनपुर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थानीय व्यवसायियों द्वारा सड़क किनारे अतिक्रमण कर लेने से आने जाने वाले लोगों व वाहनों को काफी असुविधा होती थी. आम जनता की शिकायत पर थानाध्यक्ष नरही परमानन्द द्विवेदी व चौकी इन्चार्ज कोरण्टाडीह नान्हू यादव द्वारा शुक्रवार को भारी संख्या मे पुलिस बल लेकर सड़क पर से अतिक्रमण हटवाया गया.
बस स्टेशन चौराहे पर उस समय अचानक हड़कंप मच गया, जब अंडा व्यवसायी राजेंद्र प्रसाद स्टेशन से सामान लेकर अपने दुकान की ओर जा रहे थे. एक युवक ने सामने आकर उस पर चाकू से वार कर दिया, जिससे रजिंदर प्रसाद वहीं गिरकर छटपटाने लगे. अगल बगल के लोगों ने देखते ही शोर करके दौड़ना शुरू किया. इसके बाद हमलावर बालूपुर रोड की तरफ भागने लगा.