चौकीदारों को मिली सौगात, खाते में आने लगा वेतन

शुक्रवार को उ0प्र0 ग्रामीण पुलिस चैकीदार संघ की बैठक स्थानीय चन्द्रशेखर उद्यान में जिलाध्यक्ष शारदानन्द पासवान की अध्यक्षता में हुई, जिसमें शुक्रवार से बकाये वेतन के लिए आयोजित धरने को समाप्त करने का निर्णय लिया गया. साथ ही अन्य मांगों के सन्दर्भ में पुलिस अधीक्षक को पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपने का निर्णय हुआ.

उर्दू शिक्षकों को बीएसए ने दिया वेतन का तोहफा

पवित्र रमजान माह के मद्देनजर बीएसए डॉ़. राकेश सिंह ने शुक्रवार को नवनियुक्त 32 उर्दू शिक्षकों को वेतन रिलीज करने का आदेश पारित किया. ईद से पहले वेतन मिलने से शिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई. बताते चले की जनपद में 54 उर्दू शिक्षकों का चयन हुआ था, जिनके प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया जा रहा है. बीएसए ने बताया कि अब तक उनमें से 32 शिक्षकों का ही सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त हो सका है. इसलिए ईद को ध्यान में रखते हुए वेतन भुगतान के आदेश निर्गत कर दिया गया. शेष शिक्षकों का सत्यापन रिपोर्ट प्राप्त होते ही उनका भी वेतन रिलीज कर दिया जाएगा. इस मौके पर अजय कुमार पांडेय, अब्दुल अव्वल, जुबैर अहमद, संजय कुमार आदि मौजूद रहे.