स्व विदेशी सिंह स्मृति द्वार के लिए शिलान्यास 7 दिसम्बर को

नवनिर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष शांति देवी द्वारा लगभग साढ़े चार लाख रुपए की लागत से स्मृति द्वार का निर्माण कराया जाएगा

सीडीओ के आश्वासन पर विधायक का आन्दोलन समाप्त

भाजपा विधायक सुरेन्द्र नाथ सिंह (बैरिया विस) द्वारा स्थानीय वन रेंज कार्यालय के सामने  लाल बालू मामले मे कथित अवैध  वसूली करने वाले वन कर्मियों के निलम्बन की मांग को लेकर चल रहा आन्दोलन लगभग 30  घंटे बाद मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार को पत्रक देने व उनके आश्वासन के बाद समाप्त हो गया.