समाजसेवी अरुण ने आठ सौ गरीबों में विधायक के हाथों बंटवाया कम्बल

विधायक ने कहा- प्रदेश से गरीबी का पलायन हो, गरीबों का नहीं. उनका जीवन स्तर सुधरे.

रेवती (बलिया)।  नवकागांव प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में मंगलवार को दो न्याय पंचायतों के दर्जनों गांव के असहाय गरीबों को समाजसेवी अरूण सिंह द्वारा प्रदत्त कम्बल बैरिया विधायक सुरेन्द्र सिंह ने वितरित किया. विधायक सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि भाजपा गरीबों की सरकार है. सरकार की मंशा है कि प्रदेश से गरीबी का पलायन हो जाए. उन्होंने कहा कि सरकार की सैकड़ों विकास  योजनाएं गरीबों के लिए संचालित है. कंबल वितरण के दौरान झरकटहां, नारायणगढ़, श्रीनगर, खरिका, भैसहां, भोपालपुर आदि दर्जनों ग्राम सभाओं के चिन्हित करीब आठ सौ गरीबों में कंबल वितरित किया गया. इस अवसर पर जेपी सिंह, उमेश सिंह, चंद्रशेखर भारती, शैलेष सिंह, उमेश दुबे, पंकज पाठक, तल्लू सिहं, शैलेष पासवान, रमाशंकर सिंह, पप्पू सिंह, नन्दलाल यादव, बबलू सिंह, अवधेश साहनी, प्रधान शंकर यादव, शिवजी पासवान, परमेश्वर वर्मा आदि उपस्थित रहे.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’

One Reply to “समाजसेवी अरुण ने आठ सौ गरीबों में विधायक के हाथों बंटवाया कम्बल”

Comments are closed.