Tag: रैली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तुगलकी फरमान नोट बन्दी को लेकर आज आखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला चुनाव अभियान प्रचार समिति के तत्वावधान में सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस जनों ने टाउनहाल से रैली निकाली, जो कासिम बाजार होते हुए गांधी चौक महावीर मन्दिर, एलआईसी रोड शीशमहल होते हुए आर्य समाज रोड, रेलवे स्टेशन जाकर एक सभा में परिवर्तित हो गई.
बसपा के प्रदेश अध्यक्ष राम अचल राजभर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा नोट बंदी के फैसले से देश में हाहाकार मचा हुआ है. उद्योगपति या पैसे वाले बैंकों की लाइन में नहीं है, जबकि गरीब लोग दिन भर पैसे के लिए बैंकों में जमा करने के लिए व निकालने के लिए रात से शाम तक लाइन में खड़े रहते हैं. इसके बावजूद भी पैसा नहीं मिल पाता है.
ताजपुर भितरी निवासी किसान संजय राम (22) पुत्र पुर्नवासी अपनी पत्नी मधु के साथ बाइक से बैंक में पैसा जमा करने गया था. पैसा जमाकर वह गाजीपुर सपा की महारैली में जा रहा था. उसी समय सैदपुर से ग़ाज़ीपुर की तरफ सपा का झंडा लगे बोलेरो ने उसे धक्का मार दिया. इस हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई. घटना के बाद चालक वाहन सहित भाग निकला.
रैली के मंच से सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने कहा कि, देश में चुनौती भरे हालात हैं. समाजवादी पार्टी की स्थापना इसी जगह (गाजीपुर) से हुई थी. सोशलिस्ट पार्टी की स्थापना भी यहीं हुई थी. केंद्र सरकार पर उन्होंने कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि देश के जवान शहीद हो रहे हैं और पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है.