बैरिया(बलिया)। स्थानीय ब्लाक क्षेत्र में भूमि समतली के लिए मेंटनेंस खर्च दिखा कर करोड़ो रूपये के घपलेबाजी की चर्चा आम हो रही है.महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारन्टी योजना मनरेगा में र्वष 2016-17 में कुल 31 ग्राम पचांयतो में से 26 ग्राम पचायतों से प्रधानो के गैर जानकारी में ब्लाक के अधिकारी कर्मचारियो के मिली भगत से करोड़ों रुयया हजम कर लेने का मामला प्रकाश में आया है.
