मोहल्ला मिल्की में लगा 400 केवीए का ट्रांसफार्मर जल चुका है. नतीजतन नगर के तीन चौथाई हिस्से में बिजली की आपूर्ति ठप है. ऐसे में उमस भरी गर्मी में बिजली के बिना नागरिकों को भीषण कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. नगर में विद्युत आपूर्ति के लिए मिल्की मोहल्ला में 400 केवीए के दो ट्रांसफार्मर लगाए गए हैं. शनिवार की सुबह अचानक एक ट्रांसफार्मर में आग लग गई, आग लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होकर बालू व मिट्टी डाल बुझाने का प्रयास किया. करीब एक घंटे के अथक प्रयास के बाद लोगों ने आग पर काबू पाया.