agyat_karan_se_lga_aag

बहादुरपुर कारी गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग सब कुछ जलकर हुआ राख

बहादुरपुर कारी गांव में बीती रात अज्ञात कारणों से लगी आग में झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. दूसरे दिन शनिवार की दोपहर क्षेत्रीय लेखपाल रमेश मौके पर पहुंचकर क्षति का जायजा लिया.

सगाई में शामिल होने गये परिवार के घर दिनदहाड़े लाखों की चोरी

गड़वार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर कारी गांव में बुधवार को दिन में छत के सहारे घर में दाखिल हुए चोर आराम से घर को खंगाले और एक आलमारी में रखे 40 हजार नकदी सहित सोनेेे की  एक चेन, दो जोड़ी मंगलसूत्र,  एक जोड़ी कान के टाप्स और चांदी के 5 जोड़ी पाज़ेब चुरा ले गये.