गड़वार थाना क्षेत्र के बहादुरपुर कारी गांव में बुधवार को दिन में छत के सहारे घर में दाखिल हुए चोर आराम से घर को खंगाले और एक आलमारी में रखे 40 हजार नकदी सहित सोनेेे की एक चेन, दो जोड़ी मंगलसूत्र, एक जोड़ी कान के टाप्स और चांदी के 5 जोड़ी पाज़ेब चुरा ले गये.