मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित योजनाओं/इंडिकेटर्स की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की.
मुख्य विकास अधिकारी ने समीक्षा के दौरान फैमिली आईडी बनाए जाने के कार्य में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए उप कृषि निदेशक को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों का फैमिली आईडी बनाए जाने के कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए. इसके साथ ही जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी को संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर आगामी बैठक तक अपेक्षित प्रगति सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए. उन्होंने नमामि
Tag: बलिया समाचार
जिले के समस्त किसान भाइयों को सूचित करते हुए जिला कृषि अधिकारी ने बताया है कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत रबी सीजन 2024-25 में जनपद में अधिसूचित फसल गेहूँ, मसूर, मटर, चना एवं आलू है. गेहूँ की प्रीमियम धनराशि 1219.50 रुपये प्रति हेक्टर तथा इसकी बीमित राशि 81300 रुपये प्रति हेक्टर है, मसूर की प्रीमियम धनराशि 1237.50 रुपये प्रति हेक्टर तथा इसकी बीमित राशि 72500 रुपये प्रति हेक्टर है, मटर की प्रीमियम धनराशि
भीमपुरा थाना क्षेत्र के बरौली गांव में शुक्रवार को टैक्टर राइस मिल से धान की कुटाई करते वक्त साड़ी फंसने से महिला की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने टैक्टर राइस मिल व चालक को कब्जे में ले लिया. वही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज
शहर कोतवाली के एक मोहल्ले में युवक द्वारा बालिका के साथ दुष्कर्म करने का मामला गुरुवार की देर रात प्रकाश में आया. जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की मां की तहरीर पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर चालान कर दिया. उधर, घटना की जानकारी होते ही पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर फोरेंसिंक टीम के साथ मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की विस्तृत समीक्षा की.
बैठक में जिलाधिकारी ने विभागवार राजस्व वसूली की प्रगति की विस्तृत समीक्षा के दौरान विद्युत, वाणिज्यकर विभाग, स्टाम्प व रजिस्ट्रेशन, बाट-माप, आबकारी, परिवहन, नगर-निकाय तथा वन विभाग में लक्ष्य
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में केंद्रीय प्रतिलिपि अनुभाग, दीवानी न्यायालय बलिया में सर्विस यूनिट के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जनपद न्यायाधीश/ सचिव हरीश कुमार ने किया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के पैरा लीगल वॉलिंटियर्स एवं लीगल अथॉरिटी के वकील शामिल हुए.
श्री कुमार ने कहा कि