भीषण गर्मी के बीच लोग मतदान केंद्रों पर पहुंचे जरूर लेकिन यह संख्या उम्मीदों के अनुरूप नहीं रही। बलिया में मुख्य मुकाबला भाजपा के नीरज शेखर और समाजवादी पार्टी के सनातन पांडेय के बीच था
फॉर्म 17 सी में संबंधित बूथ पर डाले गए कुल मतों की जानकारी होती है। मतगणना के समय इसे मिलाया जाता है कि गिने गए मत कुल डाले गए मतों के बराबर हैं या नहीं। मतों के हेरफेर की आशंका को खत्म करने के लिए यह व्यवस्था है।