Tag: बलिया के समाचार
बैठक को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि जन कल्याण और राष्ट्र निर्माण के प्रति विगत आठ वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने लक्ष्य आधारित जो कार्य किया है. उससे देश आज प्रगति और सम्मान के साथ साथ जीवन समृद्धि के प्रत्येक क्षेत्र मे लगातार तीव्र गति से आगे बढ़ा है.
बलिया. मिशन शक्ति के तहत महिलाओं से सम्बन्धित अपराधों विशेषतः धारा 125 द.प्र.सं. के अन्तर्गत लम्बित मामलों के प्रभावी एवं शीघ्र निस्तारण को लेकर 02 जुलाई 2022 को एक आवश्यक बैठक प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता में प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय बलिया के विश्राम कक्ष में समय डेढ़ बजे की गयी.
जनता की समस्याओं का त्वरित निस्तारण के लिए संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को सभी तहसीलों में हुआ. जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बैरिया तहसील में जनसुनवाई की. इस दौरान कुल 131 मामले आए, जिनमें 6 का मौके पर निस्तारण कराया. शेष समस्याओं को उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिया कि इसका त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराएं.