
Tag: परिषदीय स्कूल









स्वतंत्रता संग्राम के 70 वीं वर्षगांठ पर 1857 क्रांति के अग्रदूत शहीद मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा में स्थापित शहीद मंगल पांडेय इंटर कालेज नगवा में धूमधाम से मनाया गया. विद्यालय प्रबंध समिति शिक्षक परिवार क्षेत्र में कर्मचारी एवं छात्र छात्राओं ने शहीद स्मारक पर फूल माला चढ़ा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.











परिषदीय विद्यालयों को अपनी सोच व जज्बे के दम पर नूतन आयाम देने वाले बीएसए डॉ. राकेश सिंह को विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों व शिक्षक प्रतिनिधियों ने रविवार को गर्मजोशी से स्वागत किया. वजह थी, जनपद में कार्यकाल का दो सफल वर्ष पूर्ण होना. लगभग पटरी से उतर चुकी बेसिक शिक्षा व्यवस्था को खड़ा कर दौड़ने की मुद्रा में लाने वाले बीएसए ने इस दरम्यान कई मील का पत्थर प्रस्तुत किया.