Tag: तबादला
विकास भवन में एक साथ मुख्य विकास अधिकारी के बालाजी, परियोजना निदेशक प्रमोद कुमार यादव, जिला विकास अधिकारी जगत नारायण राय का तबादला शासन स्तर से अन्य जनपद के लिए किए जाने से हड़कंप मचा हुआ है. इन तबादलों को लोग 16 जून को जिला ग्राम्य विकास अभिकरण के सहायक अभियंता उमेश चंद्र गुप्ता के साथ हुए हाईप्रोफाइल बवाल से जोड़ कर देख रहे हैं. इस कार्रवाई के बाद लोग मानने लगे हैं कि इसके बाद जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के बाबुओं का तबादला तय है. मुख्य विकास अधिकारी के बालाजी का तबादला भूमि सुधार निगम के प्रबंध निदेशक के पद पर शासन ने कर दिया है.