Tag: टेम्पो
भीमहर गांव के समीप टेम्पो पलटने से एक अधेड़ की मौत हो गई. सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के झोरीडीह गांव निवासी ताराचंद चौहान (50) वनखंडी नाथ मठ डूंहा पर आयोजित हवन में शामिल होकर शाम को लगभग पांच बजे के आस पास भीमहर मार्ग से टेम्पो पर लटककर घर लौट लौट रहे थे. भीमहर गांव के समीप टेम्पो असंतुलित होकर पलट गई, जिसमें वह दबकर बुरी तरह से घायल हो गए. गांव वाले आनन फानन में उन्हें सीएचसी सिकन्दरपुर ले आए. प्राथमिक उपचार के बाद के गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.