आदमपुर गांव से सीसोटार व लीलकर की सीमा तक निर्मित जर्जर रिंग बंधा के मरम्मत की मांग जोर पकड़ती जा रही है. सीसोटार, बसारिकपुर, मोहम्मदपुर सहित अन्य गांवों के लोगों ने चेतावनी दिया है कि यदि बरसात के पूर्व बंधा का समुचित मरम्मत नहीं कराया गया तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा.