भांजे की माने तो रंजिशन की गई श्रीकृष्ण यादव की हत्या

श्रीकृष्ण यादव के भांजे चंद्रमा यादव की तहरीर पर दो नामजद व 3-4 अज्ञात के खिलाफ बैरिया पुलिस ने भारतीय दंड विधान धारा 302, 506, 542 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर तहक़ीक़ात में जुट गई है. चंद्रमा यादव द्वारा दी गई तहरीर में हत्या की वजह पुरानी रंजिश बतलाई गई है.

श्रीकृष्ण यादव हत्याकांड – रात साढ़े नौ बजे के करीब धमाके की आवाज हुई थी

बचपन से ही श्रीकृष्ण यादव परमहंस दास की मठिया और भरत छपरा में रहे और यही पढ़ाई लिखाई पूरी किए. वर्ष 1995 से वह लगातार कोटवा ग्राम पंचायत से प्रधान पद के प्रत्याशी रहे, लेकिन कभी चुनाव नहीं जीत सके. उनके दो विवाह हुए थे, जिसमें पहली पत्नी को छोड़ दिए थे. दूसरी पत्नी सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कटकर मर गई. इस मामले में श्री कृष्ण यादव पर मुकदमा भी हुआ था.

राम का नाम ही कलयुग में भव पार करने के लिए पर्याप्त

संत सुदिष्ट बाबा के धनुष यज्ञ मेले में एक सप्ताह तक चले श्री राम कथा के अंतिम दिन शुक्रवार को प्रवचन सुनने पहुंचे धर्मानुरागी नर-नारियों को संबोधित करते हुए पंडित विजय नारायण शरण जी ने कहा कि भगवान श्री राम का नाम इस कलयुग में भव पार करने के लिए पर्याप्त हैं.

कस्टमर सर्विस के मामले में सेंट्रल बैंक रानीगंज बाजार का जवाब नहीं

नोट बंदी के इस आपाधापी में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया शाखा रानीगंज बाजार अपने ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने में पूरे इलाके में अव्वल रहा. अगर बीएसएनएल द्वारा लिंक में आई गड़बड़ियों को छोड़ दिया जाए तो इस शाखा ने इलाके के कुल 16 बैंक शाखाओं में सबसे बेहतर सुविधा दिया है. जबकि इस शाखा में शाखा प्रबंधक सहित कर्मचारी कुल जमा तीन ही हैं.

ताजपुर मुड़ियारी, कोटवा, खादीपुर, विशुनपुरा में एसडीएम ने बांटे कंबल

भीषण ठंड को देखते हुए बांसडीह उप जिलाधिकारी राधेश्याम पाठक व तहसीलदार लाल बाबु दुबे ने स्वयं अपने गाड़ी में कम्बल लेकर वितरण करने के लिए चल दिए. उन्होंने क्षेत्र के शिवराम पट्टी, ताजपुर मुड़ियारी, कोटवा, खादीपुर, विशुनपुरा, सुल्तानपुर, मानिकपुर आदि विभिन्न जगहों पर सैकड़ों गरीबों को कम्बल प्रदान किया व पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर अलाव जलने के बारे में जानकारी प्राप्त की.

भीषण ठंड व कोहरे की घेरेबंदी पर भारी दिखा मेला का जुनून

संत सुदिष्ट बाबा के धनुष यज्ञ मेले में रविवार को भीषण ठंड व दिन भर कोहरे की घेराबंदी पर मेला प्रेमियों का जुनून भारी दिखा. छुट्टी का दिन होने के चलते मेले में मेला प्रेमियों का रेला उमड़ पड़ा.

सुदिष्ट बाबा के धनुष यज्ञ मेले में श्रीराम कथा की शुरुआत

संत सुदिष्ट बाबा के धनुष यज्ञ मेले में शनिवार को श्रीराम कथा की शुरुआत करते हुए पंडित विजय नारायण महाराज ने राम नाम की महिमा, सन्त का महत्व, सन्त महात्माओं का आचरण व उनसे समाज को मिलने वाले दिशा निर्देश पर विस्तार से प्रकाश डाला. पहले दिन प्रवचन सुनने काफी संख्या मे धर्मानुरागी नर नारी इकट्ठा हुये.

जब बैंक में ही धरने पर बैठ गए भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह 

भारतीय स्टेट बैंक शाखा कोटवा रानीगंज पर गुरुवार को सुबह से ही लाइन लगाकर खड़े लोग उस समय भड़क उठे जब शाखा प्रबंधक ने लोगों से ठीक 10:00 बजे कहा कि धन नहीं है. इसलिए आज निकासी नहीं होगी. बैंक का गेट बंद रहा. शाखा प्रबंधक ने जुटे लोगों से खिड़की से यह बात कही थी.

चौथे दिन मनोज सिंह ने जाना टेगरही, करमानपुर, तालीपुर, मधुबनी, कोटवा का हाल

सपा नेता मनोज सिंह द्वारा बैरिया विधानसभा क्षेत्र में चलाए जा रहे जन संवाद पदयात्रा के चौथे दिन बलिहार, नवकागांव, पांडेपुर, मिश्र गिरी के मठिया, टेगरही, करमानपुर, तालीपुर, मधुबनी, कोटवा आदि ग्राम पंचायतों में चौपाल लगी.

स्टेट बैंक ग्राहकों ने बैरिया सुरेमनपुर मार्ग जाम किया

भारतीय स्टेट बैंक शाखा कोटवा (रानीगंज) के सामने बृहस्पतिवार को सुबह नगदी न मिलने से आक्रोशित लोगों ने जाम लगा दिया है. नतीजतन बैरिया सुरेमनपुर मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया है.

धनुष यज्ञ मेला- सियासी गलियारे में विधायक की अनुपस्थिति पर बतकुचन

संत सुदिष्ट बाबा के धनुष यज्ञ मेले में पहले दिन लगने वाले परंपरागत राजनीतिक शिविरों में इस बार समाजवादी पार्टी व बहुजन समाजवादी पार्टी का शिविर नहीं लगा. वैसे तो यहां हर साल मेले में राजनीतिक शिविर लगाए जाते हैं, लेकिन चुनावी वर्ष में यह शिविर खास होता है. सिर्फ कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी ने अपना अपने शिविर लगाए.

पीएचसी कोटवा – कहां गए सवा चौदह लाख, जमीन खा गई या आकाश निगल गया

पीएचसी कोटवा के सवा चौदह लाख रुपये जमीन खा गई या आकाश निकल गया, यह यक्ष प्रश्न बना हुआ है. अपने भुगतान की उम्मीद लगाए मरीज और आशाएं आज भी अस्पताल के गणेश परिक्रमा कर रही हैं. उन्हें यही जवाब दिया जाता है कि पैसा नहीं आया है. आएगा तो भुगतान कर दिया जाएगा.

बडे गौर से सुन रहा था जमाना, तुम्ही सो गये दास्तां कहते कहते

स्व. कृष्णा नन्द राय के शहादत दिवस पर 29 नवम्बर को, श्रद्धांजलि देने के लिए जुटेंगे दिग्गज. बडे गौर से सुन रहा था जमाना, तुम्ही सो गये दास्तां कहते कहते. 29 नवम्बर 2005 का वह मनहूस काला दिन जिसे आज भी मुहम्मदाबाद विधान सभा क्षेत्र समेत पूरे पूर्वांचल उत्तर प्रदेश व बिहार के लोग नहीं भूल पाये हैं.

पीएचसी कोटवा, मुरलीछपरा और सीएचसी सोनबरसा का औचक निरीक्षण

सीएमओ डॉ. पीके सिह व डिप्टी सीएमओ केडी प्रसाद ने गुरुवार को पीएचसी कोटवा का औचक निरीक्षण किया. यद्यपि यहां 11 बजे से ही सीएमओ के आने की सूचना थी. यहां तीन लोग अनुपस्थित पाए गए, जिन्हे अनुपस्थित लगा कर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.

पीएचसी कोटवा वेंटीलेटर पर, कर्मचारी आवास आईसीयू में

जन प्रतिनिधियों व उच्चाधिकारियों की उदासीनता के चलते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटवा के अस्तित्व पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं. यह कितने ही हैरत की बात है कि जब चारों तरफ विकास की होड़ लगी हुई है, वही बैरिया ब्लाक के लिए स्थापित इकलौते प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को लेकर लोग कहते हैं कि यह अस्पताल डेढ़ दशक पहले जैसा होना चाहिए. इसके प्रति न तो जनप्रतिनिधियों मे कोई गंभीरता है, और न ही विभागीय उच्चाधिकारियों में.

धनुष यज्ञ मेलाः घोड़ों की खरीद फरोख्त ठीक ठाक होने से व्यापारियों की बांछे खिलीं

सन्त सुदिष्ट बाबा के आश्रम परिसर कोटवा गांव के पूरब सुदिष्टपुरी में लगने वाले धनुष यज्ञ मेले के प्रथम चरण में लगने वाला अश्व मेला खरीद बिक्री में अपने शुरुआती दौर में ही शबाब पर है. यहां नए व पुराने दोनो तरह के नोटों से खरीद बिक्री होने से अश्व पालक व व्यापारी दोनों उत्साहित हैं.

मेलाः भूमि पूजन, सुदिष्ट बाबा, बुढ़वा महादेव और रमजान बाबा को भी गोहराया

पूर्वांचल के प्रसिद्ध धनुष यज्ञ मेला की तैयारियां शुरू हो गई हैं. यह मेला 4 दिसम्बर से 27 दिसम्बर तक चलेगा. परम्परा के अनुसार शुक्रवार को ग्राम प्रधान कोटवा / मेला प्रबन्धक जनक दुलारी देवी अपने परिजनों, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम पंचायत सदस्यों व गणमान्य लोगों के साथ सुदिष्ट बाबा आश्रम परिसर में जाकर मेला के लिए वैदिक मन्त्रोच्चार के बीच भूमि पूजन किया.

तेरह दिया तेल जलाने पर भी लिंक आइस पाइस खेलता रहा

नोट बदलने व धन निकासी की बात तो दूर, जमा करने में भी लोगों को तेरह दिया तेल जलाना पड़ रहा है. क्षेत्र के प्रमुख स्टेट बैक शाखा कोटवा जो चेस्ट शाखा है, पर भी दिक्कतों का अम्बार है.

नोट की चोट से सब्जी व्यापारियों को होश उड़े

बलिया के पूर्वी इलाके व पश्चिमी बिहार के गांवों व बाजारों के सब्जी बिक्रेताओं की पहली पसन्द बैरिया ग्राम पंचायत के बीबीटोला में सुबह लगने वाली थोक सब्जी मण्डी में लगातार तीन दिन से उदासी पसरी है.