
Tag: ओमप्रकाश राजभर


बलिया का नरही कांड गरीबों की आवाज दबाने की कोशिश है. ऐसा मानना है सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का. श्री राजभर ने कहा कि यहां की जनता 2017 के विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगी. वह रविवार को फेफना विधानसभा क्षेत्र के करनई गांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.



अमित शाह की माने तो यूपी के विकास में सबसे बड़े रोड़ा हैं सपा और बसपा. शाह ने मऊ की रैली व अति दलितों और अति पिछड़ों की महापंचायत में शनिवार को राहु-केतु करार दिया. इस मौके पर शाह ने कभी मुख्तार अंसारी के सहयोगी रहे ओमप्रकाश राजभर की भारतीय समाज पार्टी से चुनावी गठबंधन की घोषणा की. साथ ही बहुत स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह विलय नहीं, सिर्फ गठबंधन है. जाहिर है भाजपा यूपी की चुनावी बिसात पर जात की गोटिया सेट करने में जुटी हुई है.