छाया रहा पूर्वांचल राज्य स्थापना का मसला

विधानसभा क्षेत्र सिकंदरपुर के खेजुरी में आयोजित भासपा कार्यकर्ता सम्मेलन में जहां पूर्वांचल राज्य के स्थापना का मुद्दा छाया रहा, वहीं आगामी चुनाव में प्रदेश में भाजपा भासपा गठबंधन की सरकार बनाने हेतु कमरकस लेने की कार्यकर्ताओं से अपील की गई.

गरीबों की आवाज दबाने की कोशिश है नरही कांड – ओम प्रकाश राजभर

बलिया का नरही कांड गरीबों की आवाज दबाने की कोशिश है. ऐसा मानना है सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर का. श्री राजभर ने कहा कि यहां की जनता 2017 के विधानसभा चुनाव में इसका जवाब देगी. वह रविवार को फेफना विधानसभा क्षेत्र के करनई गांव में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे.

नेताओं की सौदेबाजी के चलते समाज में पिछड़ापन – राजभर

आजाद भारत में भी राजभर जाति के विभिन्न क्षेत्रों में पिछड़ने का कारण राजनीतिक दलों की उपेक्षा व समाज के नेताओं की सौदेबाजी की राजनीति ही है. राजभर समाज के लोगों को चाहिए कि वह एकजुट हो भासपा को मजबूत करें जो उनके अधिकारों की रक्षा व सभी क्षेत्रों में उन्नति के लिए संघर्षरत हैं.

ओमप्रकाश राजभर ने सपा-बसपा को जमकर कोसा

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की समीक्षा बैठक रविवार को मिरनगंज स्थित केन्द्रिय कार्यालय पर सम्पन्न हुई. मऊ में आयोजित अतिपिछड़ा अतिदलित महापंचायत की सफलता पर भाजपा गठबंधन को बधाई दी गई. वक्ताओं ने अतिदलितों अतिपिछड़ों को सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक, शैक्षणिक रूप से पिछड़ने पर सपा बसपा पर जम कर हमला बोला.

यूपी के चुनावी बिसात पर भाजपा की ‘जात’

अमित शाह की माने तो यूपी के विकास में सबसे बड़े रोड़ा हैं सपा और बसपा. शाह ने मऊ की रैली व अति दलितों और अति पिछड़ों की महापंचायत में शनिवार को राहु-केतु करार दिया. इस मौके पर शाह ने कभी मुख्तार अंसारी के सहयोगी रहे ओमप्रकाश राजभर की भारतीय समाज पार्टी से चुनावी गठबंधन की घोषणा की. साथ ही बहुत स्पष्ट शब्दों में कहा कि यह विलय नहीं, सिर्फ गठबंधन है. जाहिर है भाजपा यूपी की चुनावी बिसात पर जात की गोटिया सेट करने में जुटी हुई है.