प्रदेश के युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त एवं सक्षम बनाने हेतु प्रदेश सरकार द्वारा संचालित टैबलेट/ स्मार्टफोन वितरण योजना के अंतर्गत स्थानीय कस्बा स्थित द्वारिका प्रसाद सिन्हा महिला पीजी कॉलेज में टैबलेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें महाविद्यालय की स्नातकोत्तर की 65 छात्राओं को कॉलेज के संस्थापक श्री आनन्द मोहन सिन्हा जी के करकमलों द्वारा टैबलेट प्रदान किया गया.
Tag: एलआईसी
भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्यकर्ताओ की मासिक बैठक कार्यकर्ता कक्ष में मंगलवार को सम्पन्न हुई. बैठक में संगठन को मजबूत करने के साथ ही अभिकर्ताओं के विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया. बैठक के बाद अभिकर्ताओं ने पांच सूत्री मांग पत्र शाखा प्रबंधक को सौपा. मांग किया कि समस्याओं का निस्तारण हफ्ते भर में ही कर दिया जाए. इस मौके पर सुरेश कुमार श्रीवास्तव, अख्तर अहमद अंसारी, बब्बन प्रसाद शर्मा, लाल बहादुर, विरेन्द्र राम, रामकेवल, दयाशंकर वर्मा, सरफराज अंसारी, राधेश्याम सिंह, मन्नू राम गुप्ता, मेहिलाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे. अध्यक्षता अध्यक्ष बालेश्वर नाथ पाण्डेय तथा संचालन महामंत्री रमेश गिरि ने किया.