- अधिकांश स्वेटर छोटे और गुणवत्ता में हैं खराब
बांसडीह : प्राथमिक और जूनियर के विद्यार्थियों के लिए शासन द्वारा भेजे गये स्वेटर साइज में छोटे होने के कारण नहीं बंट पाये. एसडीएम दुष्यंत कुमार मौर्य और खण्ड शिक्षा अधिकारी पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों को ही वितरण कर पाये.
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने साइज छोटी होने की शिकायती पत्र बेसिक शिक्षाधिकारी को भेजा. यह भी कहा गया है कि प्राथमिक व जूनियर के बच्चों के लिए प्रिजेंसी टूल्स कंपनी फरीदाबाद हरियाणा से खरीदे गये स्वेटरों की गुणवत्ता अच्छी नहीं है. इस कारण बच्चों में स्वेटर नहीं बंट सकता है.
बता दें कि बांसडीह बीआरसी पर सरकार द्वारा प्राइमरी और जूनियर के विद्यार्थियों के लिये 17 हजार 110 स्वेटर बृहस्पतिवार को लाये गये। छोटे साइज का होने के साथ ही इसकी गुणवत्ता भी अच्छी नहीं है.
इस मौके पर खण्डशिक्षाधिकारी मोती चंद चौरसिया,बीडीओ रंजीत कुमार, एहसानुल हक, घनश्याम चौबे, ओमकार नाथ पांडेय, सुनील गुप्ता, सुरेश वर्मा आदि भी मौजूद थे.