बेल्थरारोड डिपो की कार्यशाला की भूमि का औचक निरीक्षण, अवैध कब्जेधारों में मचा हड़कंप

बेल्थरारोड, बलिया. उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बिल्थरा रोड डिपो की कार्यशाला की भूमि पर हुए अवैध कब्जे का मामला विभाग के उच्च अधिकारियों के संज्ञान में जाते ही मामला गर्म हो चुका है. इसके बाबत उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम आजमगढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक विनय कुमार सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बिल्थरा रोड डिपो के एआरएम आरवी विश्वकर्मा व अन्य कर्मचारियों संग रविवार की प्रातः करीब 10 बजे बेल्थरारोड डिपो की कार्यशाला की भूमि का औचक निरीक्षण मधुबन रेलवे ढाला के पास स्थित उक्त भूमि पर अवैध कब्जा देख कर उन्होंने चिंता व्यक्त की.

बताया कि विधिक कार्रवाई करते हुए अवैध कब्जेदारों के विरुद्ध मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा, साथ ही सरकारी राजस्व की रिकवरी की कार्रवाई भी होगी. उन्होंने बताया कि एआरएम स्तर से इसके बाबत प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. कार्यशाला की भूमि पर निरीक्षण से मौके पर अवैध कब्जे धारों में हड़कंप मच गया था.

(बेल्थरारोड संवाददाता उमेश गुप्ता की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’