सुरेमनपुर स्टेशन पर गोंदिया एक्सप्रेस का स्टॉपेज बाशिंदों को न्यू ईयर्स गिफ्ट

बैरिया : बैरिया विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह न्यू ईयर गिफ्ट अपने इलाकाई लोगों को भेंट कर दिया है. हमारे संवाददाता वीरेंद्र नाथ मिश्र से बातचीत में उन्होंने बताया कि नए साल में सुरेमनपुर स्टेशन पर भी रूकेगी गोंदिया एक्सप्रेस.

 

विधायक ने बताया कि जल्द ही सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर समारोह आयोजित कर गोंदिया एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखायी जाएगी.

 

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         

 

विधायक सुरेंद्र सिंह ने कहा कि इस संबंध में रेल मंत्रालय से उनको एक पत्र मिला है. उन्होंने इस बाबत फोन पर भी बताये जाने की बात कही.

 

एक तरफ विधायक की यह घोषणा और दूसरी तरफ रेलवे बोर्ड के चेयरमैन विनोद कुमार यादव का पहुंचना इस बात की पुष्टि करता है.

 

हालांकि इलाका वासियों की गोंदिया एक्सप्रेस के सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर स्टॉपेज की मांग लंबे अरसे से हो रही थी. इस संबंध में बलिया के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त भी लोगों की मांग रेल मंत्रालय में रख चुके हैं.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE