सुखपुरा थाना अध्यक्ष ने 632 लोगों के विरुद्ध जारी किया वारंट

सुखपुरा, बलिया. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को निष्पक्ष और सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन टांडा के निर्देश पर थानाध्यक्ष सुखपुरा गगन राज सिंह ने 632 लोगों के विरुद्ध 113 सीआरपीसी के तहत वारंट जारी करा लिया है. पुलिस कभी भी शिकायत मिलने पर या आशंका होने पर उन्हें किसी भी परिस्थिति में तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजने  का काम करेगी.

थानाध्यक्ष ने दो दिनों के अंदर 8 व्यक्तियों पर गुंडा एक्ट व 22 व्यक्तियों पर मिनी गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई किया है तथा 500 लोगों के विरुद्ध धारा 117 सीआरपीसी के तहत एक एक लोगों को 50-50 हजार रुपये के तहत पाबन्द कराया गया है.

देवेंद्र चौहान पुत्र बड़े लाल चौहान निवासी आराजी परसिया के तहरीर पर प्रधान प्रत्याशी अंजनी कुमार सहित पांच लोगों के विरुद्ध पुरानी रंजिश में मारपीट करने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत कराया है जिसमें 3 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया.

सुखपुरा कस्बे में इंटर कॉलेज के गेट के पास सरकारी पोल पर पोस्टर चिपकाने के आरोप में आचार संहिता के उल्लंघन पर थाना प्रभारी गगन राज सिंह ने सुखपुरा प्रधान प्रत्याशी बालाजी गुप्ता व पूर्व प्रधान अन्नपूर्णा देवी के विरुद्ध चुनाव आचार संहिता के अवहेलना में 171 (च ) के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है.

थाना क्षेत्र के संवेदनशील व अति संवेदनशील गांव असेगा,गुरुवा, बसंतपुर,करनई,तपनी व आराजी मुतक्कीपुर में प्रत्याशियों के साथ बैठक कर सख्त निर्देश दिया गया कि कहीं भी किसी प्रकार की अराजक तत्वों द्वारा हिंसा या गड़बड़ी फैलाने की कोशिश या आशंका ब्यक्त की गई तो उसके विरुद्ध किसी भी परिस्थिति में कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी.

(सुखपुरा से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’