

बैरिया : सुदिष्टपुरी में संत सुदिष्टपुरी आश्रम पर लगने वाले धनुष यज्ञ मेला से पहले लगने वाला अश्व मेला इन दिनों पूरे शबाब पर है. मेले में उत्तर प्रदेश के जिलों के अलावा बिहार, झारखंड, पश्चिमी बंगाल, पंजाब और हरियाणा से घोड़ा घोड़ी को लेकर अश्व पालक, व्यापारी और खरीदार आए हैं.
बेचने और खरीदने वाले दोनों अपनी पसंद के घोड़ा-घोड़ी की चाल दिखाने और देखने में मशगूल दिख रहे हैं. इस बार मेला में पिछले वर्षों की तुलना में काफी अधिक घोड़ा-घोड़ी आए हैं. खरीद-बिक्री भी खूब हो रही है.

लोगों का मानना है कि अगर यह अश्व मेला ऐसे ही चला तो मेला आयोजक कोटवा ग्राम पंचायत को काफी आय होने की उम्मीद है. मेला आयोजक ग्राम प्रधान कोटवां द्वारा अश्व व्यापारियों की सुरक्षा, साफ-सफाई, प्रकाश, पेयजल आदि की बेहतर व्यवस्था की गई है.