

रेवती(बलिया)। जै मां दुर्गे,उँ नमः शिवाय आदि गगनभेदी नारों के बीच निकली मां दुर्गा एवं भगवान शिव सहित विभिन्न मूर्तियों की निकली भव्य शोभायात्रा नगर भ्रमण जुलुस में श्रद्धालुओं का मानों जन सैलाब उमड़ पड़.

नगर के उत्तर टोला स्थित दुर्गा मंदिर प्रांगण में चल रहे नौ दिवसीय शिव- शक्ति प्राण प्रतिष्ठात्मक महायज्ञ के छठे दिन मां दुर्गा एवं भगवान शिव सहित लगभग डेढ़ दर्जन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा हेतु अन्ना अधिवास, जलाधिवास ,मिष्ठानाधिवास ,आदि संस्कार के पश्चात शनिवार के दिन गाजे,बजे,डीजे,घोड़े आदि के साथ मूर्तियों का नगर भ्रमण किया गया. आकर्षक झांकियों के बीच रखी गई मां दुर्गा की प्रतिमा एवं पालकी में सवार औघड़दानी भगवान भोलेनाथ की नगर भ्रमण शोभायात्रा में जहां हजारों महिलाएं मंगलगान कर रही थी. वहीं बच्चों से लेकर बूढ़े तक नाचते गाते हुए चल रहे थे.


दुर्गा मंदिर से निकले नगर भ्रमण जुलूस बीज गोदाम स्थित सती स्थान, बड़ी बाजार शिवाला ,चंद्रमौलि महादेव, काली मंदिर ,थाना स्थित महादेव मंदिर, बस स्टैंड स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर, मौनी बाबा हनुमान मंदिर, महादेव स्थान, बड़का गढ स्थित शिवाला ,हनुमान स्थान ,बुढ़वा शिव मंदिर, उत्तर टोला काली मंदिर होते हुए पुनः दुर्गा मंदिर प्रांगण में आकर संपन्न हुआ. जुलूस में नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि अजय शंकर पाण्डेय कनक, समाजसेवी अभिज्ञान तिवारी, अतुल पाण्डेय बबलू ,पुष्पराज तिवारी पप्पू, काशीनाथ राय ,राधामोहन राय, विक्रमा राय, प्रेम शंकर राय, उदय शंकर पाण्डेय,बिन्दु तिवारी आदि के साथ साथ हजारों नर-नारी शामिल रहे.