- आदित्य मिश्र-आर्यन पांडे प्रथम, रोहित-किशन सोनी द्वितीय और आस्था-दीपांजलि तृतीय रहे
बैरिया : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर इंडियन स्कूल आफ चिल्ड्रन के छात्र-छात्राओं ने विज्ञान के मॉडलों के जरिये अपने हुनर का प्रदर्शन किया. आदित्य मिश्र-आर्यन पांडे प्रथम, रोहित-किशन सोनी द्वितीय और आस्था-दीपांजलि तृतीय रहे.
कार्यक्रम के जज कमलाकांत सिंह, मुनि पांडे, उमाशंकर मिश्र (सभी पूर्व प्रधानाचार्य) और सुधांशु मिश्र थे. मुख्य अतिथि पीजी कॉलेज सुदिष्टपुरी के प्राचार्य डॉ. अब्दुल वहीद और विशिष्ट अतिथि डॉ. सन्तोष कुमार सिंह थे.
कार्यक्रम के जज, मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि के अलावा अभिभावकों और दर्शकों ने विद्यार्थियों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि अब जाकर उन्हें अपने बच्चों में छिपी प्रतिभा का ज्ञान हुआ.
स्कूल के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक विज्ञान के मॉडल बनाकर प्रस्तुत किये. मॉडलों के प्रकार और बनावट विद्यार्थियों की सुक्ष्म सोच को दर्शा रहे थे.
विद्यार्थियों को रमन प्रभाव के बारे में बताया. इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल ललित कुमार आहूजा, प्रेम शंकर मिश्र तथा सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी मौजूद रहे. आगंतुकों और अभिभावकों का प्रबंधक डा गोरख नाथ सिंह ने आभार जताया.