सिकन्दरपुर (बलिया)। सिकंदरपुर नगर स्थित गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में प्रार्थना के समय छात्र-छात्राओं एवं अध्यापक-अध्यापिकाओं ने सिकंदरपुर नगर में हुए बवाल को लेकर अमन चैन और शांति के लिए प्रार्थना किया. जिससे कि अमन और चैन तथा भाईचारे का वातावरण बना दोनों पक्षों के लोग सौहार्द के साथ एक दूसरे के साथ रह सकें. प्रार्थना सभा में उपस्थित विद्यालय के प्रबंधक नरेंद्र गुप्ता ने हुए बवाल की निंदा करते हुुए कहा कि गुलाबों की नगरी सिकंदरपुर के सौहार्दपूर्ण वातावरण को बिगाड़ने का जो प्रयास किया गया है, वह निंदनीय है. उन्होंने कहा कि हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि पुनः सौहार्द का वातावरण स्थापित हो सके और सभी एक दूसरे के साथ मिलजुल कर पहले की तरह रहे. इस प्रकार के कृत्यों को भूल निरंतर विकास की ओर बढ़े. प्रधानाचार्य राजेश कुमार गुप्ता ने इस प्रकार के हुए कृत्यों की आलोचना किया.