रतसड़ के कस्तूरबा गांधी गर्ल्स स्कूल की छात्रा की मौत

  • छात्रा के परिवार वालों ने स्कूल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप

बलिया : गड़वार थाना क्षेत्र के अंतर्गत रतसड़ के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की एक छात्रा की मौत हो गयी. छात्रा के परिवार के लोगों ने विद्यालय प्रशासन पर खराब भोजन खिलाने का आरोप लगाया.

छात्रा ने परिवार के लोगों ने बताया कि लड़की ने कई बार घर में बताया था कि स्कूल में कच्चा खाना खिलाया जाता है.

विद्यालय की अन्य छात्रा ने भी खराब भोजन देने की बात कही. उसने कहा कि पहले भी विद्यालय का खाना खाने से कई बच्चे बीमार हो गये थे. छात्राओं का कहना था कि उनको मिलने वाले भोजन की क्वालिटी अच्छी नहीं होती थी.

मृतक छात्रा के परिवार वालों स्कूल जार शिकायत की. इसके साथ ही उन्होंने 112 नंबर डायल कर पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद पुलिस जांच में जुट गयी है.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’