छात्र सहायता समिति ने किया पौधरोपण, पांच लाख पौधे लगाने का है लक्ष्य

बलिया. समाजसेवी संस्था छात्र सहायता समिति ने पांच लाख पौधारोपण अभियान के क्रम में रविवार को ग्रामसभा अमृतपाली मे पर्यावरण संकल्प एवं महा वृक्षारोपण अभियान अंतर्गत नीम, पाकड़ आदि का रोपण किया. समिति के अध्यक्ष सर्वदमन कुमार जायसवाल ने कहा कि समिति द्वारा चल रहे पौधरोपण का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा.

उन्होंने बताया कि समिति द्वारा अभी तक लगभग तीन लाख पौधों का रोपण किया जा चुका है. कोरोना संक्रमण काल में भी पर्यावरण संरक्षण हेतु पौधरोपण कार्यक्रम आगे भी होता रहेगा.
(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE