विधि विधान से हुआ पंचमुखी वीर हनुमान जी की प्रतिमा स्थापित

रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के ऐतिहासिक व पौराणिक स्थल लखनेश्वरडीह स्थित श्रीहरि विष्णु भगवान मंदिर के प्रांगण में नवनिर्मित मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ प्रतिष्ठा के बाद पंचमुखी वीर हनुमान जी की प्रतिमा रविवार को स्थापित की गयी. इस मौके पर यजमान पूर्व ब्लॉक प्रमुख चंद्रदीप सिंह के पुत्र ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रसड़ा सतीश सिंह व अरविंद तिवारी के माध्यम से विद्वान आचार्य पं. राकेश शास्त्री द्वारा विधिवत अनुष्ठान पूजन कर महाबली हनुमान जी की पूजा आराधना करायी. इस मौके पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया. जिसमें हजारो श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया. इसके पूर्व तीन दिनों तक चले कार्यक्रम के दौरान कलश यात्रा, मण्डप प्रवेश, वेदी पूजन, महाबली के स्नान आदि के कार्यक्रम संपन्न हुए. रात्रि बेला में श्री रामकथा व श्रीमद् भागवत कथा का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर भोला सिंह, भूपेंद्र सिंह, नथुनी सिंह, गंभीर सिंह, प्रभाकर सिंह पिंटू, डा. शमशेर सिंह, पूर्व प्रधान श्रीविलास यादव, अश्वनी तिवारी, रमेश सिंह यादव बिहार, राघव जी बैद्य, शिवशंकर यादव, बीरेंद्र साधू, बंशगोपाल सिंह, लाखन सिंह, संजय शर्मा, दिग्विजय सिंह आदि लोग प्रमुख रहे.

अंत में श्रीहरि विष्णु भगवान मंदिर के महंत श्री दीनदयाल दास उर्फ बालक बाबा ने सभी के प्रति आभार व शुभाशीष प्रदान की. कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने गीत, भजन प्रस्तुत की.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’