महिला स्वास्थ्य कर्मचारियों के सामूहिक स्थानांतरण के विरोध में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद लामबंद

बलिया. मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अनावश्यक रूप से मध्य सत्र में महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के किए गए सामूहिक स्थानांतरण के विरोध में चलाए जा रहे आंदोलन क्रमिक अनशन को जनपद स्तर पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद बलिया ने समर्थन दिया है. परिषद ने आंदोलन में पूरी ताकत के साथ सौभाग्य था करने का फैसला किया है.

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला मंत्री वेद प्रकाश पांडे ने बताया कि 27 दिसंबर 2021 से परिषद से जुड़े जनपद के सभी घटक संगठन मुख्य चिकित्सा अधिकारी बलिया के कार्यालय पर आयोजित धरना प्रदर्शन एवं अनशन में शामिल होंगे. श्री पांडे ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने संगठन के प्रतिनिधियों से कई चरणों में वार्ता की थी और आश्वस्त किया था कि नियम विरुद्ध किए गए सभी स्थानांतरण को निरस्त कर दिया जाएगा. सीएमओ के अड़ियल रवैया अपनाने के कारण मातृ शिशु कल्याण कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश के इस आंदोलन को परिषद द्वारा विभिन्न संगठनों को शामिल होने का निर्देश दिया गया है.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

 

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’