बैरिया/ हल्दी (बलिया)। शास्त्री व आचार्य तथा पूर्व माध्यमा (हाई स्कूल समकक्ष), उत्तर माध्यमा (इण्टरमीडिएट समकक्ष) शास्त्री (बीए समकक्ष) एवं आचार्य (एमए समकक्ष) की कक्षाओं में प्रवेश प्रारम्भ हो गया है.
उक्त जानकारी देते हुए द्वाबा संस्कृत प्रचार समिति महाविद्यालय बैरिया के प्राचार्य डा. अरविंद राय ने बताया कि इच्छुक छात्र छात्राएँ विद्यालय के कार्यालय से प्रवेश आवेदनपत्र प्राप्त कर प्रवेश करा सकते हैं। प्रवेश की अन्तिम तिथि 30 जुलाई है.
उधर श्री तुलसी संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हल्दी में प्रथमा प्रथम से कक्षा आठवीं तक, पूर्व मध्यमा व उत्तर मध्यमा तक का प्रवेश प्रारंभ हो गया है. यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य आचार्य सुनील कुमार द्विवेदी ने दी है. बताया कि जो छात्र-छात्राएं प्रवेश लेना चाहते हैं, वो शीघ्रातिशीघ्र विद्यालय में आकर अपना नामांकन करा लें.