Ballia News: धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, गाए गए सोहर मंगल गीत

JANMASHTAM

Please LIKE and FOLLOW बलिया LIVE on FACEBOOK page https://www.facebook.com/BalliaLIVE

आशीष दूबे, बलिया

बलिया. भाद्रपद मास, कृष्ण पक्ष अष्टमी यानि  26 अगस्त सोमवार की रात घड़ी की सुई ज्यों ही बराबर हुई (रात 12 बजे), चहुंओर घंटे- घड़ियाल की गूंज के बीच ‘भए प्रगट कृपाला दीनदयाला’ से संपूर्ण वातावरण गूंज उठा. भगवान श्रीकृष्ण के जयकारों, भजन और सोहर मंगल गीतों से भादो की अंधेरी रात जगमगा उठी. अजन्मा के अवतरण उत्सव  में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची रही. संपूर्ण जिला लीलाधर के अवतरण उत्सव के खुशी में मगन होकर झूमने लगा.

JANMASHTAM

जिला मुख्यालय पर जन्माष्टमी का सबसे बड़ा आयोजन पुलिस लाइन में हुआ. यहां झालर-बत्तियों के बीच सजा कन्हा दरबार, मां यशोदा की झांकी अलौकिक छंटा बिखेर रही थी, जिसे देखकर लोग आकर्षित हो रहे थे. घर-घर में मंगल गीत गूंजने लगे. कोतवाली और थानों में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. एसपी विक्रांत वीर भी सपरिवार पूजा में शामिल हुए।

JANMASHTAM

 ‘नटवर नागर नंदलाला…’ पर थिरके राधा-कृष्ण वेषधारी बच्चे

पुलिस लाइन में आयोजित श्रीकृष्ण जन्माष्टमी समारोह में यूं तो शाम से ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति शुरू हो गयी थी. देर शाम नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भगवान श्रीकृष्ण के भजन नटवर नागर नन्दलाला… के धुन पर बच्चों ने जो नृत्य प्रस्तुत किया. यह बच्चे राधा-कृष्ण के रूप में सजे थे और भजन के प्रत्येक अंतरा पर सधे हुए नृत्य प्रस्तुत कर रहे थे.

 ‘ अइसन मनोहर मंगल मूरत…’  की प्रस्तुति पर थिरके पांव

शहर के रोडवेज बस स्टेशन के पास हनुमान मंदिर, रामपुर आईटीआई परिसर स्थित मुक्तेश्वर महादेव मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों और घरों में भव्य सजावट की गई थी. नंदलाला के जन्मोत्सव पर भजन-कीर्तन के साथ  परम्परागत सोहर जो वर्तमान में पंचायत थ्री में आए ‘अइसन मनोहर मंगल मूरत, सुहावन खूबसूरत न हू, ऐ ललना एकरे त रहल ह जरूरत मुहुर्त खुबसूरत नू हो…’ तथा ‘कौशल्या के जनमे राजा रामचंद्र, देवकी के कृष्ण जनमे हो, ललना पार्वती के जनमस गणेश, तीनो घर मंगल हो…’ जैसे विभिन्न धार्मिक सोहरों की प्रस्तुति पर युवा, युवती, महिला और पुरुषों के पांव कान्हा जन्मोत्सव पर खूब थिरके. इसके अलावा जिला कारागार में भी श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया.

Breaking News और बलिया की तमाम खबरों के लिए आप सीधे हमारी वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

Website: https://ballialive.in/
Facebook: https://www.facebook.com/BalliaLIVE
X (Twitter): https://twitter.com/ballialive_
Instagram: https://www.instagram.com/ballialive/
Threads: https://www.threads.net/@ballialive

 

अब बलिया की ब्रेकिंग न्यूज और बाकी सभी अपडेट के लिए बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN करें – नीचे दिये गये लिंक को आप टैप/क्लिक कर सकते हैं.

https://whatsapp.com/channel/0029VaADFuSGZNCt0RJ9VN2v

आप QR कोड स्कैन करके भी बलिया लाइव का Whatsapp चैनल FOLLOW/JOIN कर सकते हैं.

ballia live whatsapp channel