सिकन्दरपुर : श्री बजरंग पीजी कॉलेज ,दादर आश्रम, सिकन्दरपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की इकाई द्वारा पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान पर द्वितीय एकदिवसीय शिविर के तहत एक रैली निकाली गई. प्राथमिक विद्यालय संदवापुर से आरंभ होकर यह रैली ग्राम संदवापुर के विभिन्न मोहल्लों से होकर गुजरी.
रैली का नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने किया. वालटियरों ने ग्रामीणों को पर्यावरण बचाने के लिए जागरूक कर उन्हें वृक्षारोपण का महत्व बताया. उन्होंने जगह जगह रुककर ग्रामीणों को मानव जीवन में स्वच्छ जल और स्वच्छ हवा का महत्व बताया.
इस दौरान ‘जल ही जीवन है’, ‘वृक्ष हैं तो जल है, जल है तो जीवन है’, ‘पर्यावरण का रखें ध्यान, तभी बनेगा देश महान’, ‘ पेड़ न कोई कटने पाए, जंगल अब ना घटने पाए’, ‘मिलकर हम सब कसम ये खाएं, आओ मिलकर पेड़ लगाएं’, ‘बंजर धरती की यही पुकार, पेड़ लगाकर करो श्रृंगार’, ‘ बच्चों को दो यह शिक्षा, पर्यावरण की करो रक्षा’ जैसे अनेक नारे लगाये.
प्राथमिक विद्यालय में वापसी पर रैली एक सभा में बदल गयी. सभा में डॉ कृष्ण कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा से ही मानव जीवन सुरक्षित रह सकता है. उन्होंने जलवायु परिवर्तन के खतरे बताते हुए वालंटियर्स को पर्यावरण की सुरक्षा के लिए योगदान देने का आह्वान किया.