स्वास्थ्य मेला में खेल विभाग ने किया दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन

दुबहर, बलिया. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुबहर पर स्वास्थ्य मेला 2022 के आयोजन के उपलक्ष्य में खेल विभाग बलिया के तत्वावधान में जनेश्वर मिश्रा सेतु के पास दो किलोमीटर की दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

सुबह सात बजे से आयोजित इस प्रतियोगिता में क्षेत्र के अनेक गांव के कुल 35 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. दौड़ प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला क्रीड़ा अधिकारी अतुल सिन्हा एवं खंड शिक्षा अधिकारी लाल जी शर्मा तथा क्षेत्र के वरिष्ठ सम्मानित अध्यापक अरुण कुमार की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया.

इस प्रतियोगिता में शिवपुर दियर नई बस्ती निवासी मिथिलेश यादव पुत्र पदमदेव यादव प्रथम, रोहित यादव पुत्र त्रिभुवन यादव द्वितीय तथा जनाड़ी निवासी दीपक साहनी पुत्र जयप्रकाश साहनी तृतीय स्थान रहे.

इस दौरान सभी विजई प्रतिभागियों को स्वास्थ्य मेले में खेल विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया. इस मौके पर क्षेत्र के वरिष्ठ अध्यापक अरुण कुमार पांडे त्रिभुवन यादव गणेशजी सिंह राजेश पांडे त्रिपति पांडे सहित अनेक लोग उपस्थित थे.

(बलिया से केके पाठक की रिपोर्ट )

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’