छात्राओं की रंगोली देख मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

​रसड़ा (बलिया)। क्षेत्र के अखनपुरा स्थित नागाजी सरस्वती विद्या मंदिर में दीपावाली के पूर्व संध्या पर आयोजित  रंगोली कार्यक्रम मे छात्र छात्राओं  भाग लिया. इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने  प्राकृतिक फूल रंग दीप आदि का  प्रयोग कर चाइनीज़ सामानों के बहिष्कार करने का संकल्प लिया. सामाजिक समस्या भ्रूण हत्या रंगोली के द्वारा आकर्षक प्रस्तुति कर जागरूक भी किया. इसके अलावा  छात्राओं ने          भक्तिमय और सांस्कृतिक रंगोली के द्वारा लोगो का मन मोह लिया. इस रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा आठ क,  द्वितीय  दसम क तथा तृतीय स्थान सात ख के छात्र छात्राओं ने प्राप्त किया. इसके संयोजक कौशल पाण्डेय रहे. प्रधानाचार्य अनिरुद्ध सिंह ने इस में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित भी किया. इसमें विद्याशंकर, जयराम, रामजी ठाकुर, नन्दलाल आदि उपस्थित रहे.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE