गायत्री शक्तिपीठ प्रांगण में गुरु पूर्णिमा को विशेष पूजन होगा और नेत्र जांच शिविर लगेगा

बलिया. महावीर घाट स्थित गायत्री शक्तिपीठ के प्रांगण में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशेष पर्व पूजन का आयोजन किया गया है.इस दौरान निःशुल्क आंखों का जांच के लिए नेत्र शिविर का आयोजन भी होगा.

गायत्री शक्तिपीठ प्रमुख विजेंदर नाथ चौबे ने बताया कि पिछले वसंत पर्व से शुरु एक वर्षीय महापुरश्चरण अखंड जप चल रहा है,जिसमें जनपद के सभी ब्लॉकों के सैकड़ों गायत्री साधकों ने स्वेच्छा अनुसार समय देकर लगातार एक वर्ष तक गायत्री मंत्र का जप किया.

गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर 24 जुलाई 2021 दिन शनिवार की दोपहर 11:00 बजे से विशेष पर्व पूजन समारोह का आयोजन किया गया है.गायत्री शक्तिपीठ महावीर घाट गंगा जी मार्ग बलिया के प्रागंण में इसी दिन अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल के प्रशिक्षित डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क आंखों की जांच की जायेगी.जिसका आंख ऑपरेशन करने लायक होगी उसका निःशुल्क ऑपरेशन भी कराया जायेगा.

(बलिया से कृष्णकांत पाठक की रिपोर्ट)

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE