कार्य योजना को लेकर ग्राम पंचायत की हुई बैठक
दुबहर, बलिया. विकासखंड दुबहर के ग्राम पंचायत दोपही में सोमवार के दिन पंचायत भवन के सभा कक्ष में ग्राम प्रधान मारिया गुप्ता तथा ग्राम विकास अधिकारी राम अवध राम की अध्यक्षता में बैठक की गई.
ग्राम प्रधान मारिया गुप्ता तथा ग्राम विकास अधिकारी राम अवध राम ने उपस्थित ग्रामीणों को गत वर्ष 2022-2023 के कार्य एवं 2023-2024 के कार्य योजना को लेकर बैठक में उपस्थित वार्ड मेम्बर तथा ग्रामीणों की विचार-विमर्श तथा सहमति से कार्य योजना तैयार किया गया.कार्य योजना को ग्राम पंचायत अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित लोगों के बीच कार्य योजना को पढ़कर सुनाया गया. ग्राम पंचायत में स्वच्छता से लेकर गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले ग्रामीणों तथा कई समस्याओं पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई.
इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि गणेश कुमार गुप्ता, महंत दुबे,लखन लाल यादव, गंगासागर दुबे, शैलेश पांडे, भरत चौधरी, भगवान चौधरी,हरेराम प्रसाद, मीरा देवी, निर्मला देवी, रानी देवी, निर्मला सिंह, धर्मशीला देवी आदि ग्रामीण उपस्थित रहे। अंत में ग्राम प्रधान मारिया गुप्ता ने सब का आभार व्यक्त किया.
- नामांकन के दूसरे दिन अध्यक्ष व सभासद प्रत्याशियों ने की नामांकन पत्रों की खरीददारी
बांसडीह, बलिया. नगर निकाय चुनाव में नामाकन हेतु मंगलवार को दूसरे दिन भी नगर पंचायतों में अध्यक्ष व सभासद पदों के लिये संभावित उम्मीदवारों ने नामांकन पत्रों की खरीदारी की. दूसरे दिन चार नगर पंचायतों में बांसडीह, मनियर, सहतवार व रेवती में अध्यक्ष पद के लिये कुल 21 नामांकन पत्रों की खरीदारी हुई .वहीं सभासदों के 96 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई. इस दौरान नामांकन पत्र खरीदने आये संभावित उम्मीदवारों में चुनाव लड़ने का जोश साफ दिखाई दे रहा था. नामांकन पत्रों की बिक्री में क्रमवार बांसडीह में अध्यक्ष पद के 15 नामांकन पत्र खरीदे गये, वहीं सभासद के 25 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई. सभासद के 8 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन किया गया.
सहतवार में अध्यक्ष पद के 7 फार्म खरीदे गए जबकि सभासद के 10 फार्म की बिक्री हुई. रेवती में अध्यक्ष पद के 4 फार्म की खरीदारी हुई वहीं सभासद के 37 फार्म खरीदे गये. मनियर में अध्यक्ष पद के 3 फार्म खरीदे गए और सभासद पद के लिये 24 फार्मों की बिक्री हुई. तेज धूप के बावजूद सभासद प्रत्याशी समर्थकों के साथ नामांकन के लिये पंहुचते रहे.
बांसडीह से रविशंकर पांडे की रिपोर्ट - युवा संवाद कार्यक्रम में राज्यसभा उपसभापति व सांसद ने की सिरकत
युवाओं की उन्नति के लिए दिए कई मंत्र
बैरिया (बलिया). समाजवाद के पुरोधा व सम्पूर्ण क्रांति के अग्रज रहे लोकनायक जयप्रकाश नारायण के पैतृक गांव जयप्रकाश नगर के दलजीत टोला काली मंदिर पर आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में उपसभापति हरिवंश व जिले के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को उन्नति के विभिन्न प्रकार के मंत्र दिए. इस कार्यक्रम में सिताबदियारा के 27 पूर्वों के युवा अपने अपने प्रश्नों के साथ उपस्थित रहे. रोजगार व शिक्षा के साथ सिताबदियारा के विकास पर चर्चा हुई.
युवा संवाद कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुए राज्य सभा के उप सभापति हरिवंश ने कहा कि आज का समय टेक्नोलॉजी का है. मात्र डिग्री हासिल करने से युवाओं की उन्नति नहीं हो सकती. डिग्री के साथ-साथ आधुनिक ज्ञान की भी आवश्यकता है.युवाओं को आत्मनिर्भर बनने का प्रयास हर सम्भव करना चाहिए. देश में अवसर की कमी नहीं है. साथ ही कहा कि हमारे जमाने में बहुत कम स्कूल हुआ करते थे. पूरे सिताबदियारा में दो या तीन स्कूल थे .पढ़ने के तमाम संसाधन भी बहुत कम थे. लेकिन उस परिस्थिति में भी पढ़कर निकले छात्र आज किसी न किसी मुकाम पर हैं. अब बहुत कुछ बदल गया है. विद्यालय भी पर्याप्त संख्या में है, युवाओं के पास संसाधन भी है. अब उन्हें तय करना है कि वह जीवन में क्या करना चाहते हैं. यदि पढ़ाई में उनका मन नहीं लग रहा तो रोजगार के क्षेत्र में उतरना चाहिए. उन्होंने एक करियर सेंटर खोलने की भी बात कही.गांव के तब और अब के हालात पर भी विस्तृत प्रकाश डाला.
वही युवा संवाद कार्यक्रम में उपस्थित जिले के सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने दलजीत टोला काली मंदिर परिसर में सत्संग भवन व रामलीला मंच के लिए 20 लाख रूपये देने की घोषणा की. सांसद ने कहा कि विकास की कड़ी से सिताबदियारा जुड़ चुका है. बीएसटी बंधा की सड़क बन रही है. गंगा नदी पर महुली में पक्का पुल के निर्माण की स्वीकृति भी मिल चुकी है. उन्होंने किसानों से अपील किया कि सभी किसान खेती जरूर करें, प्राकृतिक खेती करने पर सरकार की ओर से अनुदान की भी व्यवस्था है. किसान मोटे अनाज की खेती पर भी जोड़ दें, उनके लिए फ्री में बीज की व्यवस्था मै स्वयं कराऊंगा. जनपद में कई बड़े काम होने जा रहे हैं. जिले के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि एक मेडिकल कॉलेज बने वह सपना भी साकार हुआ. मेडिकल कॉलेज निर्माण की स्वीकृति मिल चुकी है. ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का काम शुरू हो चुका है. जयप्रकाश नारायण राष्ट्रीय स्मारक लाला टोला में राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण होगा. घर घर की महिलाएं प्रशिक्षित होंगी व राष्ट्रीय ध्वज का निर्माण करेंगी.इससे उन्नति का मार्ग प्रशस्तहोगा. कार्यक्रम में मोहन सिंह, ग्राम प्रधान अशोक यादव, राम नरेश चौधरी, सिताबदियारा के पूर्व मुखिया सुरेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान दशरथ यादव, समाजसेवी रामबाबू यादव, जैनेंद्र सिंह, शिव आधार सिंह, शिव नारायण सिंह, मनीष सिंह, राजेश सिंह, नंदजी सिंह, बिक्की सिंह, राकेश सिंह, अजीत सिंह, राजेश सिंह, रवींद्र सिंह, आंशु सिंह सहित गांव के युवा मौजूद रहे. आभार व्यक्त सुरेंद्र सिंह ने किया.
बैरिया से वीरेंद्र मिश्र की रिपोर्ट
- राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए हुई बैठक
बलिया. उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया दिनेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में समस्त सम्मानित पीठासीन अधिकारीगण की प्री-ट्रायल बैठक, आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13.05.2023 को व्यापक रूप से सफल बनाने के उद्देश्य से की गयी जिसका संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया के अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, नरेन्द्र पाल राणा के द्वारा किया गया.
उक्त बैठक मे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु विचार विमर्श किया गया.प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त पीठासीन अधिकारीगण को निर्देशित किया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 13.05.2023 को, अपने न्यायालय में लम्बित मामलों का अधिक से अधिक संख्या में निस्तारण करें, तथा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारण हेतु चिन्हांकित किये गये वादों की सूची यथासम्भव शीघ्र कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलिया को प्रेषित करे.
बैठक में हुसैन अहमद अंसारी अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-3/नोडल अधिकारी लोक अदालत बलिया, श्रीमती मनीषा विशेष न्यायाधीश (एस0सी0/एस0टी0 एक्ट), श्री महेश चन्द वर्मा, विशेष न्यायाधीश (ई0सी0 एक्ट) अपर जनपद न्यायाधीश, श्री गोविन्द मोहन अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-8 (पोक्सो एक्ट) , ओमकार शुक्ला विशेष न्यायाधीश (गैगेस्टर एक्ट)/अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-5, ओम प्रकाश अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0 7 (एन0डी0पी0एस0 एक्ट), अरूण कुमार-तृतीय अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-4, विनोद कुमार अपर जनपद न्यायाधीश कोर्ट सं0-10 (पोक्सो एक्ट), नरेन्द्र पाल राणा अपर जनपद न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिश चन्द्र अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी. द्वितीय, सुरेन्द्र प्रसाद अपर जनपद न्यायाधीश/एफ.टी.सी. तृतीय, सुश्री शाम्भवी यादव मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सर्वेश कुमार मिश्र सिविल जज सी0डि0 बलिया, श्रीमती कविता कुमारी सिविल जज (जू0डि0) पूर्वी, विराट मणि त्रिपाठी न्यायिक मजिस्ट्रेट,-प्रथम, राजीव रंजन मिश्रा न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय, धम्म कुमार सिद्धार्थ अपर सिविल जज (जू0डि0) रसडा, प्रवीण कुमार प्रियदर्शी अपर सिविल जज (जू0डि0), धर्मेन्द्र कुमार भारती सिविल जज (जू0डि0)/एफ.टी.सी., एवं अनिल कुमार मिश्रा विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट बलिया उपस्थित रहे.