अचानक चांद दियर चौकी पर पहुंची एसपी सुजाता सिंह

बैरिया (बलिया)। पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने अचानक चौकी चांद दियर पर शुक्रवार को पहुंच कर सीमा पर लगे सीसीटीवी कैमरा का निरीक्षण किया.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अवैध वसूली रोकने के लिए बिहार सीमा से लगे चौकी चांद दियर व नरही मे सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है. पहले से सूचना मिल रही थी की बॉर्डर पर पुलिस के अलावा अन्य विभाग भी अवैध वसूली करते हैं. इस शिकायत को खत्म करने के लिए यह कदम उठाया गया है. पुलिस अधीक्षक ने चौकी पर तैनात सभी मातहतों को कड़ा निर्देश देते हुए पूर्ण मनोयोग से कार्य करने की सलाह दी. बॉर्डर से सम्बधित सभी समस्याओं का अवलोकन किया. इस मौके पर सीओ त्रयम्बक नाथ दूबे, चौकी इंर्चाज व सभी तैनात पुलिस कर्मी मौजूद रहे. अचानक बिना सूचना के पुलिस अधीक्षक के आगमन से सर्किल के सभी थाना प्रभारी व मातहत हांफते रहे.

 

बलिया लाइव लेटेस्ट अपडेट

बनारस लाइव लेटेस्ट अपडेट

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’