बैरिया(बलिया)। समाजवादी पार्टी के बैरिया विधान सभा की बूथ स्तर की बैठक 18 जनवरी को 11 बजे दिन में पार्टी कार्यालय शकील कटरा पर बुलाई गई है. जिसके मुख्य अतिथि सपा के जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव रहेंगे.उक्त जानकारी देते हुए सपा के बैरिया विधान सभा अध्यक्ष उमेश यादव दि.सपा अध्यक्ष ने कहा 18 तारीख को होने वाला विरोध प्रदर्शन मकर संक्रांति के चलते टाल दी गयी है. अब बैरिया तहसील का घेराव 27 जनवरी को किया जायेगा. श्री यादव ने बूथ स्तर के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओ को 18 तारीख के बैठक में भाग लेने का आग्रह किया है.