नगरा: थाने में पीस कमेटी की बैठक के बाद बुधवार को पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र नाथ चौकीदारों से रूबरू हुए. उनसे परिचय प्राप्त करने के बाद गांवों की जानकारी हासिल की. एसपी ने चौकीदारों को अपना सीयुजी नंबर दिया. उन्होंने कोई भी बात या घटना की जानकारी उनके मोबाइल तथा थाना प्रभारी के मोबाइल नंबर पर देने का निर्देश दिया.
एसपी ने कहा कि ग्राम प्रहरी को इसकी जानकारी होनी चाहिए कि गांव में कहां क्या हो रहा है. उन्होंने चौकीदारों को प्रतिदिन दिन में एक बार अपने गांव के सम्बन्ध में जानकारी थानाप्रभारी को देने को कहा. इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्र के पत्रकारों से भी बात की. उनसे सुरक्षा स्थिति के बारे में जानकारी ली.
एसपी ने कहा कि क्षेत्र की अधिकतर समस्याओं एवं घटनाओं की जानकारी पत्रकारों से ही प्राप्त होती है. उन्होंने पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए पुलिस का सहयोग करने की अपील की.