रानीगंज में भांगड़ नाला पुराने पुल का दक्षिणी एप्रोच टूटा

बैरिया: दुर्गा पूजा की चहल पहल के दौरान मंगलवार को रानीगंज में भांगड़ नाला पुराने पुल का दक्षिणी एप्रोच पानी के तेज बहाव से टूट गया. इससे बीबी टोला और रानीगंज बाजार का संपर्क टूट गया.

हालांकि इसके पास ही एक नया पुल निर्माणाधीन है. नये पुल के निर्माण के लिए उस जगह मिट्टी भरकर बहाव को रोक दिया गया था. करीब 32 किलोमीटर लंबा यह नाला घाघरा नदी से निकलकर जयप्रकाश नगर में गंगा से मिल जाता है.

दो दिन पहले पुल निर्माण के ठेकेदारों ने नये पुल के नीचे से मिट्टी निकलवायी थी. भांगड़ नाले का ढलान पूरब की तरफ होने से बहाव उसी तरफ बढ़ने लगा. इससे 80 के दशक में बनवाये गये पुराने पुल के दक्षिणी हिस्से का एप्रोच टूट गया.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE         
This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE