सिकन्दरपुर (बलिया)। थाना क्षेत्र के रुद्रवार ग्राम सभा के रानीपार गांव में शुक्रवार की देर रात पिता ने पुत्र पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आसपास मौजूद लोगों ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के रानीपार गांव निवासी सत्यनारायण व उनके पुत्र मिठाई के बीच जमीन बेचने के विवाद को लेकर कहासुनी हो गई, जिसके बाद सत्यनारायण ने अपने 35 वर्षीय पुत्र मिठाई पर चाकू से हमला कर दिया. नतीजतन मिठाई गंभीर रूप से घायल हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया है.