सिपाही पर बुजुर्ग से अभद्र व्यवहार का आरोप

बांसडीह(बलिया)।आपसी विवाद मे गयी पुलिस ने बुजुर्ग के साथ अभद्र व्यवहार किया. जिस बात को लेकर लोगों में आक्रोश है.

कोतवाली अन्तर्गत सारंगपुर गांव में दो पक्षो में जमीन पर निर्माण को लेकर विवाद था. जिसमें विमलेश, संतोष और विवेक ने उप जिलाधिकारी के यहाँ आवेदन देकर निर्माण रोकवाया था. आज दूसरे पक्ष के देव बहादुर सिंह के यहां पुलिस पहुचकर काम बंद करने के लिए कहा. लेकिन देव बहादुर सिंह उम्र 70 का कहना है कि पुलिस का सिपाही आते ही गाली देने लगे और मुझसे बाऊंड्री बनवाने के लिए पैसे की मांग किया. जिसे मना करने पर मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया. इस संबंध में कोतवाली प्रभारी संजयकुमार त्रिपाठी का कहना है कि सिपाही क्षेत्र में गये थे वहां एसडीएम द्वारा काम रुकवाने का आदेश था. आगे की जांच की जा रही है.

This Post is Sponsored By Memsaab & Zindagi LIVE