थम नहीं रही शराब की तस्करी, पुलिस ने फिर पकड़ा बिहार ले जाई जा रही 40 लाख की अंग्रेजी शराब

बलिया। कोतवाली व स्वाट टीम के संयुक्त अभियान में गुरुवार की रात ट्रक से बिहार जा रही 40 लाख की शराब को चंद्रशेखर नगर के सामने पकड़ लिया गया. इस मामले में दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने ट्रक पर लदे 420 पेटी में 20160 शीशी हरियाणा निर्मित शराब बरामद की. पुलिस इनके सरगना की तलाश में जुट गई है.

सदर कोतवाल विपिन सिंह व स्वाट टीम प्रभारी रात को बदमाशों की गिरफ्तारी की योजना बना रहे थे. इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रक पर शराब लादकर तस्कर बिहार ले जाने की फिराक में है. इस पर पुलिस टीम चंद्रशेखर नगर के सामने मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग करने लगी. इस बीच एक ट्रक पुलिस को देख कुछ पहले ही रुक गई. इस पर सवार एक व्यक्ति कूदकर भागने लगा. इस पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे दबोच लिया. पुलिस ने तस्कर आश मोहम्मद व वसीम निवासी सन्नौत थाना झंगिराबाद जनपद बुलंदशहर को गिरफ्तार किया. पुलिस की पूछताछ में इन दोनों ने इस ट्रक पर हरियाणा की शराब लदे होने की जानकारी दी. पुलिस टीम ने दोनों को हिरासत में ले लिया. इसमें वसीम के पास से 2475 रुपये बरामद हुए. ट्रक पर 420 पेटी शराब लदे थे. पुलिस के इस संबंध में कागजात मांगने पर चालक नहीं दिखा सका.

This post is sponsored by ‘Mem-Saab & Zindagi LIVE’